love life लव लाईफ के बारे में बेहतरीन टिप्स

Love Life

लोग जीवन में इतने बिजी हो जाते हैं कि, अपने पार्टनर के प्रति उनकी रुचि कम होने होने लगती है। जिससे दो लोगों के बीच प्यार की जगह तनाव लेने लगता है और उसमें भी ज्यादातर लोगों का मानना है कि, रिलेशनशिप या शादी के कुछ समय बाद ही रिश्ते में प्यार की चमक फीकी पड़ने लगती है। लोग जीवन में इतने बिजी हो जाते हैं कि, अपने पार्टनर के प्रति उनकी रुचि कम होने लगती है, लेकिन प्यार का रिश्ता दुनिया में सबसे सुंदर है बहुत सारे लोग सच्चे प्यार की तलाश में भटकते रहते है।

प्यार मैं पडना तो मुश्किल नहीं है, लेकिन उस को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार लोग कुछ गलतियों के कारण एक-दूसरे से इरिटेट हो जाते है। रिश्तो में दूरियां बढ़ जाती है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपका रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा।

शक नही करना चाहिए 

अगर लड़का किसी लड़की से या फिर अपने पार्टनर के अलावा किसी और लडके से बात करती है, वहां पर जलन होना आम बात है। लेकिन जलन तो ठीक है पर कभी शक नहीं करना चाहिए। शक के कारण भरोसा टूट जाता है और उसकी वजह से रिश्ता भी टूट जाता है।

टाइम दे 

आजकल कि बिजी लाइफ स्टाइल में अपने पार्टनर के लिए टाइम निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। जिसके कारण अक्सर झगड़े होते है और फिर दूरियां बढ़ जाती है। इसलिए दिन में आपके पास चाहे 4-5 मिनिट हो, उस वक्त में पार्टनर के साथ बात करें और अच्छा स्पेशल फील करवाए। उसके अलावा टाइम निकालकर आप उसके साथ बाहर जाए और परिवार और दोस्तों से मिलवाए।

अपने पार्टनर के साथ अपनी मन की बातें शेयर करो,उनके भी मन की बातें सुनो,आप दोनों के भविष्य के बारे में बातें करो,लॉन्ग ड्राइव पर या किसी अच्छी जगह पर घूमने जाओ,किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच या डिनर के लिए जाए, क्योंकि प्यार में एक दूसरे को समय देना बेहद ज़रूरी होता है|

समय-समय पर तोहफे दे 

अपनी पार्टनर को समय-समय पर तोहफे देने चाहिए। बर्थडे, एनिवर्सरी, वैलेंटाइन डे आदि अवसरों पर गिफ्ट देकर अपने प्यार को जताना चाहिए।

पसंद नापसंद का ख्याल रखें 

अपने पार्टनर के साथ हमेशा रिश्ता बरकरार रखने के लिए उनकी पसंद नापसंद का ध्यान रखना भी जरूरी है। छोटी-बड़ी बातों के झगड़े तो होते रहते हैं। लेकिन इन्हें जल्दी खत्म कर लेना चाहिए और पार्टनर की पसंद की गिफ्ट देकर उसको खुश करना चाहिए।

थैंक यू और सॉरी भी कहे 

वैसे तो प्यार में थेँक्यु और सोरी क्या कहना, लेकिन कई बार यह शब्द रिश्ते में एक नई जान डाल देते हैं। लेकिन अगर थैंक यू और सॉरी बोलना है तो, दिल से बोलना चाहिए। कोई फॉर्मेलिटी के लिए नहीं।

हर परेशानी में साथ दें 

कई बार जिंदगी में कुछ मुश्किलें आती है। ऐसे वक्त में अपने पार्टनर को हमेशा साथ देना चाहिए। अपने पार्टनर से अपनई मुश्किले शेयर करे। एक-दूसरे को मुश्किलों से लड़ने का हौसला दे, परेशानी चाहे परिवार को लेकर हो या पैसे के लेकर हो जितनी हो सके पार्टनर की मदद करें।

याद रखो सच्चा प्यार उसी को कहते है, जो वक़्त आने पर अपने पार्टनर का साथ दें। इसलिए अगर आप भी सच्चा प्यार करते हो तो ज़रूरत पडने पर एक दूसरे के साथ खड़े रहो। एक दूसरे की हर मुमकिन मदद करो, एक दूसरे को मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सहारा दो|

एक दूसरे की तारीफ कर 

समय समय पर एक दूसरे के अच्छाइयों की,काबिलियत की,उनकी खूबियों की दिल से तारीफ़ करो। हा लेकिन याद रखो की, आप उनको सिर्फ खुश करने के लिए उनकी झूठी तारीफ़ मत करो।

अपनी गलतियों को स्वीकारो 

अगर जाने अनजाने में आपसे कोई गलती हो गयी है और आपके पार्टनर को इस बात से दुख पहुंचा है तो, ऐसे में अपनी गलतियों का बिना किसी अहंकार के उनसे दिल से माफ़ी मांगनी चाहिए। क्योंकि जब आप अपनी गलतियों का स्वीकार कर के माफ़ी माँगते हो तो आपके रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं रहती और आपका रिश्तें में पहले जैसी मिठास बनी रहती है।

हमें उम्मीद है की, आज के लेख की जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी और उपयोगी होगी.

1 thought on “love life लव लाईफ के बारे में बेहतरीन टिप्स”

Leave a Comment