Blogging क्या है Blogging से पैसा कमाना सीखें जाने पूरी जानकारी

Blogging क्या है आज के इस लेख में हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी देंगे। हम जब भी कोई चीज Professionally करते हैं, तो इसका मतलब होता है कि, हम अपने बेस्ट स्किल का इस्तेमाल करके उससे अच्छी कमाई करना चाहते हैं।

Blogging क्या है

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है। जहां लोग अपने नॉलेज और इंफॉर्मेशन को शेयर करते हैं। रोज लाखों और करोड़ों लोग अपनी प्रॉब्लम्स की सॉल्यूशन के लिए गूगल या फिर अलग-अलग search engines मैं सर्च करते हैं ।इसका मतलब यह नहीं है कि search engines लोगों की प्रॉब्लम के सलूशन रखता है। इसका काम बस अलग-अलग ब्लॉग एंड वेबसाइट से इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर के उसकी लिंक दिखाना है।

Blogging क्या है हम यह भी कह सकते हैं कि लोग अपनी जानकारी शेयर करने के लिए, ब्लॉगिंग करते हैं इससे दोनों रीडर्स और ब्लॉगर्स का फायदा होता है। क्योंकि दोनों एक दूसरे की सहायता करते हैं।

ब्लॉक के बारे में जानकारी –What is Blogging in Hindi

ब्लॉक असल में एक ऐसा वेबसाइट होता है जी से निरंतर अपडेट किया जाता है वहीं इसमें नए कंटेंट को Blogger के द्वारा publish किया जाता है। वही ब्लॉग को एक इंफॉर्मेशन या आम बातचीत करने वाली शैली में लिखा जाता है।

जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी और आकर्षित करने का होता है। और साथ ही कुछ हासिल करने का भी होता है। वह चाहे एक बड़ी community building हो, या फिर बिजनेस को बढ़ाने के लिए, या फिर लोगों को सही जानकारी पहुंचाने का भी हो सकता है Blogging क्या है।

ब्लॉगिंग के प्रकार -type of blogging

ब्लॉगिंग के बारे में जैसे पहले बताया कि, अगर हम कोई चीज प्रोफेशनली करते हैं, तो इसका मतलब होता है कि, हम उससे कुछ इनकम करना चाहते हैं। इस तरह से ब्लॉगिंग को हम दो कैटेगरी में डिवाइड कर सकते हैं।

Personal or Hobby blogging
Professional Blogging

Personal Blogging

प्रोफेशनल या हॉबी ब्लॉगर वह होते हैं जिनके पास कुछ स्टोरी और एक्सपीरियंस होता है। वह अपने बारे में हो सकता है। या फिर किसी और के बारे में। इनको ब्लॉगिंग से कमाना नही होता है।

यह बस एक hobby के तौर पर ब्लॉगिंग करते हैं। वहीं इनके के पास Specific Strategy नहीं होती है। यह बिना किसी मोटीव के शेयर करते हैं। यह बस ब्लॉगिंग को टाइमपास के तौर पर करते हैं। Professional Blogging के बारे में जाने से पहले हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे।

यहां हम आपको जानकारी देंगे कि ब्लॉक से वेबसाइट में जो आप ऐड देखते हैं, यह लोग इसी से पैसे कमाते हैं। वैसे ऐसे बहुत से उपाय है, जिससे कि ब्लॉगर अच्छा खासा इनकम करते हैं।

Advertising
Content Subscription
Membership website
Affiliate links
Donation
Ebooks
Online course
Coaching

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी 

प्रोफेशनल ब्लॉगर के पास एक अच्छा और बेहतर प्लान और स्ट्रेटजी होता है। जिसके जरिए वह ब्लॉग से पैसे कमाते हैं। इसी तरह प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉगर से अलग होता है। अगर आपको लिखने का शौक है तो, आप आसानी से ब्लॉगिंग लाइन में जा सकते हैं, पर आपको अगर ब्लॉगिंग के जरिए अच्छा इनकम करना है तो, आपको इसके लिए बेहतर प्लान और धैर्य की जरूरत है।

अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं तो, आपको हर वक्त अपने सीनियर की बात सुननी पड़ती है। ऑफिस पर टाइम पर पहुंचना पड़ता है। और ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं है। आप कहीं से कभी भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं आप खुद ही आपके बोस होंगे तो, अभी से इस तेज बढ़ती टेक्नोलॉजी दुनिया में ब्लॉगिंग से अच्छा और कोई जॉब नहीं है।

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स 

Unique बने 
ब्लॉगिंग के लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि, आपका ब्लॉग कुछ अलग नहीं है तो लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। क्योंकि ऐसे बहुत से ब्लॉग्स है, जो एक समान कंटेंट लिखते हैं, और लोग ऐसे समान आर्टिकल्स को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं Blogging क्या है।

इसीलिए अगर आपको प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना है, तो आपका ब्लॉग और कंटेंट भी ओर लोगो से अलग होने चाहिए।

दूसरे लोगों के ब्लॉग्स को पढ़ें

यदि आपको किसी फील्ड में सक्सेसफुल होना है तब आपको उस फील्ड में पहले से जुड़े हुए लोगों के विषय में जानना चाहिए। यह काम ब्लॉगिंग के लिए भी उपयुक्त होता है। यहां पर आपको अपने Competitors के ब्लॉक को पहले पढ़ना चाहिए। वह क्या लिखते हो और कैसे लिखते हैं यह समझना होगा।

Copy Cat न बने 

यह बातें तो आप परिचित होंगे कि, आप जिस पर टॉपिक पर ब्लॉक बनाएंगे उसमें पहले से ही लाखों ब्लॉग मौजूद होंगे। जो कि प्राय एक समान आर्टिकल लिखते होंगे, और ऐसे में यदि आप भी उनकी तरह दूसरों से कॉपी करके लिखेंगे तो प्रोफेशनली ब्लॉगिंग कभी भी नहीं कर सकेंगे।

इसीलिए कोई भी नया आर्टिकल लिखने से पहले उसके विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर ले। इससे के लिए आपको अच्छा खासा रिसर्च भी करना पड़ेगा।

Income Source बढ़ाए 

यदि आपको लगता है कि, आप अपने ब्लॉग से ज्यादा इनकम नहीं कर रहे हैं। तब आपको इनकम सोर्स बढ़ाने पड़ेंगे। इसका मतलब है कि आपको अपने ब्लॉग में केवल ऐड ही नहीं पर Affiliate marketing, Content writing, banners जैसे दूसरे तरीकों का भी उपयोग करना पड़ेगा।

अपने ब्लॉगिंग लक्ष्य को निर्धारित करें 

एक ब्लोगर अगर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहता है, तो उसको ब्लॉगिंग गोल सेट करने होंगे। इससे उसको पता चलेगा कि, वह अपने लक्ष्य के कितने करीब है।

ब्लॉग को अपडेट करें  Blogging क्या है

आज के जमाने में बहुत कुछ तेजी से बदलता है। यहां प्रतिदिन कुछ ना कुछ बदल जाता है। ऐसे में ब्लॉग के साथ भी यही होता है। लोगों को हमेशा कुछ नया चाहिए।

प्रोफेशनल ब्लॉगर क्या करते हैं 

सुनने में भले ही आपको अच्छा लग रहा हो, कि प्रोफेशनल ब्लॉगर महीने में लाखों रुपए कमाते हैं। लेकिन सच्चाई इतनी सरल नहीं है।

यह प्रोफेशनल ब्लॉगर की जिंदगी इतनी आरामदायक भी नहीं होती है। जितनी की बोली जाती है। इसे आरामदायक जिंदगी के पीछे बहुत से अलग-अलग स्किल का होना, कई कई घंटों की मेहनत, रात रात भर का जगना इत्यादि के बाद यह संभव होता है।

धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन आ रहे हैं। ऐसे में नई डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसलिए यदि आप भी प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तब अपनी कड़ी मेहनत और Strategy से आप भी वह मुकाम पा सकते हैं।

ये भी पढ़े –How To Earn Money Online

रोज रोचक जानकारी के लिए हमारे पेज को फोलो करे –रोचक ज्ञान

Leave a Comment